इंडोनेशिया में नौका डूबने से 15 लोगों की मौत, 19 लापता, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
जकार्ता: इंडोनेशिया में एक बार फिर समुद्री हादसे की खबर सामने आ रही है. सोमवार को सुलावेसी द्वीप पर एक नौका डूबने के बाद कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इतना ही नहीं 19 लोग अभी लापता भी हैं. रेस्क्यू टीम इन सभी की तलाश जोर शोर से कर रही है. हादसे के वक्त नौका में कुल 40 यात्री सवार थे. इनमें से 6 यात्री सही सलामत हैं. बीते अप्रैल माह में भी रियाउ प्रांत में नौका डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई थी.
राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के मुताबिक इंडोनेशियाई अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुलावेसी द्वीप पर एक नौका डूबने से कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. इसके बाद से 19 यात्री लापता भी हो गए हैं जिनकी तलाश अलग-अलग रेस्क्यू टीमों की ओर से की जा रही है. इस नौका में कुल 40 यात्रियों के सवार होने की सूचना मिली है. इसके बाद बाद 6 ऐसे यात्री भी हैं जिनकों सकुशल बचा लिया गया है. हालांकि नौका के डूबने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसा बीती आधी रात को हुआ था.
खोज और बचाव एजेंसी की लोकल ब्रांच के मुहम्मद अराफ़ा ने कहा कि सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है और उनके शवों को परिवार को सौंप दिया गया है, जबकि हादसे में बचे सभी 6 यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. एजेंसी की ओर से कई तस्वीरें भी जारी की हैं जिसमें हादसे के शिकार हुए यात्रियों के शव स्थानीय अस्पताल के फर्श पर कपड़े से ढके हुए दिखाई दे रहे हैं.
हादसे वाली नौका दक्षिणपूर्व सुलावेसी प्रांत की राजधानी केंदरी से करीब 200 किमी (124 मील) दक्षिण में मुना द्वीप की एक खाड़ी के पार लोगों को ले जा रही थी. बताते चलें कि 17,000 से अधिक द्वीपों वाले द्वीपसमूह इंडोनेशिया में नौकाएं परिवहन का एक प्रमुख और सामान्य साधन हैं और यहां इस तरह की दुर्घटनाएं आम हैं. इस तरह के हादसों के पीछे एक बड़ी वजह नौका परिवहन को लेकर बनाए गए सुरक्षा मानकों का लचर होना और लाइफ स्पोर्ट सिस्टम का कमजोर होना है. और इस सिस्टम की अनदेखी करते हुए क्षमता से अधिक सामान को नौका पर लादना भी इन हादसों को खुलेआम न्योता देते हैं.