फीचर्डराष्ट्रीय

15 जून से बदलेगा तत्काल टिकट बुकिंग का वक्त

indian railनई दिल्ली। तत्काल योजना के तहत फिलहाल टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने से एक दिन पहले खुलती है। लेकिन 15 जून से तत्काल योजना के तहत एसी श्रेणी के टिकटों की बुकिंग सुबह 10 बजे से और स्लीपर श्रेणियों के टिकटों की बुकिंग 11 बजे से खुलेगी। इस तरह तत्काल श्रेणी में अब वातानुकूलित श्रेणियों के टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने अथवा यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले 10 बजे खुलेगी और गैर वातानुकूलित श्रेणियों की टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने अथवा यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले 11 बजे होगी। इसके अलावा सभी प्रकार के टिकट एजेंटों को अब सामान्य टिकटों की बुकिंग के पहले आधे घंटे अर्थात सुबह 8 बजे से 8.30 बजे तक और तत्काल श्रेणी में वातानुकूलित श्रेणी टिकटों की बुकिंग के समय सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तथा गैर वातानुकूलित श्रेणी के तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच बुक कराने पर रोक रहेगी।

Related Articles

Back to top button