दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नयी दिल्ली। खबर हैं कि 15 दिनों के लिए हमारी धरती अंधेरे में डूब जाएगी। ये बता कर हम आपको डराना नहीं चाहते ब्लकि आपको इस खबर से रुबरु करवाना चाहते हैं कि 15 नबंवर से 2015 से लेकर 29 नबंवर 2015 तक धरती अंधेरे में डूब जाएगी। पढ़ें- किस ग्रह पर कितनी लंबी रात | क्या है ब्लड रेड मून, जो दिखेगा 27 सितंबर को अमेरिका के स्पेस संगठन नासा के हवाले से यह खबर मीडिया में आयी है कि 15 नवंबर से 29 नवंबर तक दुनिया में अंधेरा रहेगा। खबर के मुताबिक 1 मिलियन साल बाद ऐसी घटना होती है। यानि दुनिया में जीवित प्राणियों के लिये ऐसा पहली बार होगा। ऐसे में इस दौरान पूरी धरती अंधेरे में गुम हो जाएगी। रविवार 15 नबंवर 2015 के दोपहर 3 बजे से लेकर सोमवार 30 नबंवर 2015 के 4 बजकर 15 मिनट तक अंधेरा रहेगा। इस घटना को एस्टॉनोमिकल ईयर के नाम से जाना जाएगा। आम भाषा में इसे नबंवर ब्लैक आउट के नाम से जानते हैं। ये घटना मंगलग्रह और बृहस्पति के कारण होती है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पूरी टीम इस घटना पर गहन अध्ययन कर रही है। [27-28 सितम्बर के चंद्र ग्रहण का समय एवं राशियों पर प्रभाव] खबर का खंडन शनिवार को इस खबर के आने के बाद नासा ने इस खबर का खंडन किया है। एक प्रस विज्ञप्ति जारी करते हुए नासा ने कहा कि संगठन की ओर से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। यह महज अफवाह है जो दुनिया भर में फैलायी जा रही है। नासा के स्पष्टीकरण के बाद आपको समझ आ गया होगा कि पृथ्वी पर कोई अंधेरा नहीं होने वाला। खैर चलिये लगे हाथों पृथ्वी से जुड़ा जनरल नॉलेज ही चेक कर लेते हैं