15 लाख भीम एप में दक्ष करायेगा युवा मोर्चा: सौरभ चौधरी
लखनऊ (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रको… भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री एवं उप्र के प्रभारी सौरभ चौधरी ने संगठन के नेताओं एवं कार्यकताओं को आठ अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम में 15 लाख युवाओं को भीम एप से परिचित कराते हुए इसके इस्तेमाल पर जोर दिया जायेगा। श्री चौधरी ने नया पदभार संभालने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे थे।
यहां उन्होंने स्वागत कार्यक्रम के बाद आयोजित बैठक में मुख्य रूप से संगठन मंत्री एवं मोर्चा प्रभारी प्रद्युमन जी भाजयुमों के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा शामिल रहे। बैठक में सौरभ चौधरी ने आठ अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी मुख्यरूप से उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा जारी भीम एप के बारे में बताया और युवा मोर्चा प्रदेश में 15 लाख नव युवको को भीम एप के इस्तेमाल का भी लक्ष्य दिया। बैठक में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री कुवर सिंह निषाद, उपाध्यक्ष राघुवेन्द्र तिवारी, मंत्री सोनू सिंह, प्रदेश कार्यालय प्रभारी विक्रम सिकरवार, महानगर अध्यक्ष टिंकू सोनकर अश्वनी पाठक, संतोष राय, सौरभ शुक्ला, विशाल सिंह, अमरेन्द्र शुक्ला, रवीश शुक्ला, आनन्द दुबे, धन्जय सिंह, हिमांशु पाण्डेय, गनेश शुक्ला, अभयंक अवस्थी, सुमित, दुर्गेश, चन्द्रमोहन चौबे, राजेश सिंह, रोहन मिश्रा आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।