मनोरंजन

150 करोड़ बज़ट में बना अमेज़न प्राइम का वेब शो ‘द फॉरगॉटन आर्मी

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं। अभी तक कंटेंट और फॉर्मेट के मामले में प्रयोग देखने को मिल रहा था। अब बज़ट के मामले भी यह प्लेटफॉर्म्स पीछे नहीं रहने वाला है। जोया अख्तर, फरहान अख्तर, करण जौहर और अनुराग कश्यप जैसे फ़िल्ममेकर्स पहले ही इस दुनिया की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। अब इस फेहरिस्त में डायरेक्टर कबीर ख़ान का नाम शुमार हो गया है। वह ओटीटी 150 करोड़ की बज़ट वाला वेब शो लेकर आ रहे हैं।

कबीर ख़ान इससे पहले ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी बड़ी बज़ट वाली फ़िल्मों को हिट करा चुके हैं। ऐसे में वह अब अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ लेकर आ रहे हैं। यह वेब शो सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के गठन और सैनिकों की जिंदगी से संबंधित सत्य घटनाओं से प्रेरित है। यह वेब शो 24 जनवरी को रिलीज़ होगी। ऐसे में ओटीटी के दर्शकों को मेगा बज़ट शो देखने को मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक, यह शो अब तक के सबसे बड़े ओटीटी शो में से एक माना जा रहा है और इसका बज़ट 150 करोड़ बताया जा रहा है। दरअसल, ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ की कहानी कबीर ख़ान के दिल के काफी करीब हैं। साल 1999 में कबीर ख़ान ने जब बतौर निर्देशक पहली डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, तो उसका नाम ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ था। इसकी भी कहानी आजाद हिंद फौज पर ही आधारित थी। ऐसे में कबीर ख़ान इस शो में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में विक्की कौशल के भाई सनी कौशन लीड रोल में हैं। वहीं, शरवारी वाध भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। अब देखना है कि दर्शकों को यह कितना पसंद आती है।

कबीर ख़ान इसके अलावा ’83’ बना रहे हैं। यह फ़िल्म साल 1983 के विश्वकप पर आधारित है। जब पहली बार भारत बतौर विजेता बनकर समाने आया था। कबीर ख़ान की इस फ़िल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button