जकार्ता (ईएमएस)। क़तर से 10 अरब डॉलर का कर्ज मांगने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद वाले इस सप्ताह इंडोनेशिया के नौ दिन के दौरे पर जा रहे हैं।
उनके साथ 10 मंत्री, 25 प्रिंस और तकरीबन 100 सुरक्षाकर्मियों सहित 1500 लोगों का कारवां है। सऊदी शाह अपने साथ 409 मीट्रिक टन कार्गो के साथ चल रहे हैं। इस कार्गों में सऊदी शाह की दो लिमोजीन कार और दो इलैक्ट्रिक एलीवेटर भी शामिल हैं। सऊदी शाह पिछले 46 में पहली बार इंडोनेशिया की यात्रा पर आ रहे हैं।
Back to top button