तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,542 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत
चेन्नईः तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,542 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,08,748 हो गई जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 34,835 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,793 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,56,116 हो गई। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,797 हो गई है।
राज्य में अब तक 4.16 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,62,487 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण के नए मामलों में कोयम्बटूर में 231, चेन्नई में 162, इरोड में 122 और चेंगलपेट में कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नये मामले सामने आए हैं।