

डीपीएस एल्डिको के वामसी कृष्णा और अशु वर्मा के 4-4 बने परन्तु टाई ब्रेक में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे जबकि आरिफ अली, पवन बाथम, केके खरे और प्रेम सिंह मेहता सभी के 3.5-3.5 अंक पर रहे परन्तु टाई ब्रेक में क्रमशः चौथे से सातवाँ स्थान हासिल किया. वही अंडर 16 आयु वर्ग में आयुष मिश्रा को प्रथम, स्पर्श खरे को द्वितीय और आलोक कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वही अंडर 12 आयु वर्ग में संयम श्रीवास्तव प्रथम जबकि तुषार सिंह को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.