16 माह बीत जाने के बाद भी नही बना पुल
इसे लेकर स्थानीय लोगें में कड़ा रोष है। लोगों का कहना है कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थी हों य फिर महिलाएं या अन्य कोई भी व्यक्ति, पुल पर लगे लोहे के रस्से से लटक कर पार करने पर मजबूर हैं। खास कर जब कोई महिला बीमार पड़ जाए तो उसे जिला अस्पताल पहुंचा पाना संभव नहीं होता है।
पुल के निमार्ण के लिए कई बार जिला प्रशासन व स्थानीय एमएलए एवं सीएपीडी मंत्री से गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही दिलाया गया। सरपंच अशवनी शर्मा ने बताया कि यह ब्रिज करीब दस पंचायतों को जिले से जोड़ता है और सरकार व प्रशासन की उपेक्षा के चलते लाखों लोग परेशानी से गुजर रहे हैं।
उन्होंने एमएलए एवं मंत्री चौधरी जुल्फकार अली व जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वह तुरंत पुल का निमार्ण कार्य शुरू करवाएं। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही पुल के निमार्ण कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो लोग प्रदर्शन का सहारा लेंगे।