उत्तराखंड

16 साल बाद हुआ उत्तराखंड-यूपी में ‘बंटवारा’, जानिए क्या-क्या मिला?

akhilesh-yadav_1481650947आखिरकार परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर उत्तराखंड का 16 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश शासन ने यूपी के अधीन वाली परिसंपत्तियों को उत्तराखंड को हस्तांतरित करने का शासनादेश जारी कर दिया है। 37 सिंचाई की नहरें, 214 हेक्टेयर भूमि, 266 आवास और दो गेस्ट हाउस अब उत्तराखंड के अधीन हो जाएंगे। 
उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने 26 दिसंबर को जारी शासनादेश प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई व जल संस्थान विभाग उत्तर प्रदेश के साथ ही निजी सचिव मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को भेज दिया है।
परिसंपत्तियों का हस्तांतरण की कार्यवाही स्थानीय स्तर के दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हीकरण कर की जाएगी। शासनादेश में जनपद हरिद्वार को 28 और ऊधमसिंह नगर को 9 नहरें हस्तांतरित की जानी हैं।

Related Articles

Back to top button