उत्तर प्रदेश

16 दिन में इस शख्स को हुआ 1400 करोड़ का घाटा

rakesh-jhunjhunwala-17_17_11_2016मुंबई। दलाल स्ट्रीट में एक बड़ा नाम है निवेशक राकेश झुनझुनवाला का। जानकारी के मुताबिक उनके स्टॉक पोर्टफोलियो का मूल्य इस साल नवंबर में 1400 करोड़ रुपए कम हो चुका है। जबकि इस नुकसान में डीएलएफ पर हुआ घाटा शामिल नहीं है। यह तो झुनझुनवाला की पसंद में शुमार था। बता दें कि गत 16 दिनों में देश की इस सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी के शेयर 30 फीसद से ज्यादा गिरे हैं।

झुनझुनवाला को सबसे ज्यादा नुकसान ज्वेलरी कंपनी टाइटन में हुआ। इसके शेयर महीने की शुरुआत से लेकर अब तक 15 प्रतिशत गिर चुके हैं। यहां इनके नुकसान का आंकड़ा 405 करोड़ रुपए का है।

आंकड़ों की माने तो ‘बिग बुल’ के पोर्टफोलियो की कीमत अगस्त से अब तक 840 करोड़ रुपए नीचे आ चुकी है। उनकी ओर से टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनियां टाटा मोटर्स और रैलिस इंडिया जैसी कंपनी में बड़ा निवेश किया हुआ है। वैसे इन कंपनियों के शेयर टाटा संस और सायरस मिस्त्री के बीच चल रहे विवाद के कारण भी गिरे। प्रतिशत के नजरिए से बात की जाए तो ‘बिग बुल’ ने सबसे ज्यादा नुकसान डेल्टा कॉर्प से उठाया है। इसके शेयर बीते 16 दिनों में 42 फीसद गिरे हैं।

राकेश झुनझुनवाला के पास डीएलएफ के अलावा रियल एस्टेट डेवलेपर्स और होम बायर्स को लोन मुहैया कराने वाली कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस के 3.2 प्रतिशत शेयर भी हैं। गत 16 दिनों में इस कंपनी का शेयर 28 फीसदी गिरा है। इससे नुकसान का आंकड़ा 100 करोड़ रुपए है।

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अनंत राज इंडस्ट्रीज, डीबी रियल्टी, मैन इंफ्रा-कंस्ट्रक्शंस जैसी रियल एस्टेट कंपनियां भी हैं जिनका मूल्य 15-33 प्रतिशत तक घटा है।

Related Articles

Back to top button