राजकोट/गांधीनगर : गुजरात (Gujrat) में राजकोट (Rajkot) जिले के शापर क्षेत्र (Shaper area) में पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने एक ट्रक से 16 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस (Police) ने शनिवार को बताया कि सूचना के आधार पर शापर-वेरावण रोड़ पर शापर गांव के निकट शुक्रवार रात एक ट्रक का पीछा कर रुकवा कर तलाशी ली गयी।
ट्रक में रखे ऑयल के लोहे के ड्रमों को उल्टा करके देखने से पता चला कि ड्रमों के नीचे तहखाने बनाकर शराब (Wine) की बोतलें छिपाई हुयी थीं। ड्रमों के नीचे से कुल 3012 शराब की बोतलें जब्त कर ली गयीं। जब्त शराब की कीमत 16 लाख 89 हजार 420 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में हरियाणा के कैथल जिले के फतेपुर निवासी ट्रक चालक सुरेन्दर भा. गोरा (35) और क्लीनर राजकुमार रा. बैरागी (43) को पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।