उत्तराखंड

देश में 16 दिन और झमाझम बारिश…नदियां उफान पर, चारधाम यात्रा फिर रोकी

नई दिल्ली: इस बार मानसून की वापसी में देरी हो रही है, जिससे देश के कई हिस्सों में सितंबर के अंत तक बारिश जारी रहने की संभावना है। आमतौर पर 18 सितंबर के बाद से पश्चिमी राजस्थान के रास्ते मानसून की वापसी शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल इसके लगभग 16 दिन और सक्रिय रहने के आसार हैं। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अक्टूबर में भी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 8% अधिक यानी 849.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 13 सितंबर तक सामान्य रूप से 784.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। हालांकि, देश के 185 जिलों में अब भी सूखे जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे सितंबर में बारिश से राहत की उम्मीद जताई जा रही है।

उत्तराखंड में भारी बारिश से 200 सड़कें बंद, चारधाम यात्रा रोकी गई

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा घाट जलमग्न हो गए हैं। नैनीताल में नैनी झील ओवरफ्लो हो गई है, और जगह-जगह भूस्खलन के कारण 200 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। इस वजह से चारधाम यात्रा रोक दी गई है, और केदारनाथ जा रहे 2,000 से अधिक श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और अन्य सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए शनिवार को भी रेड अलर्ट जारी किया है, क्योंकि उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है। बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली, पूर्वी हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भी मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में मानसून कमजोर रहेगा।

Related Articles

Back to top button