यूपी में आये 16 नये मरीज, कुल मरीज हुए 294
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को लेकर तमाम कोशिशें जा रहने के बीच इसके मरीजों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला भी जारी है। सोमवार सुबह तक ये आंकड़ा 294 पहुंच गया है।
राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक सोमवार को 16 नये लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इनकी जांच के नमूने लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक ये सभी पुरुष मरीज हैं और राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इससे पहले रविवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 16 सेम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
वहीं राज्य के चिकित्सा सेवा निदेशालय के मुताबिक रविवार देर शाम तक कोविड-19 के 278 मामले सामने आये। इनमें तब्लीगी जमात के 138 संक्रमित सदस्य हैं। 21 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह सोमवार को अभी तक 16 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 294 पहुंच गई है।
वहीं प्रदेश में अब तक इस वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक तीन-चार जनपद ऐसे हैं, जहां ज्यादा मामले सामने आये हैं। पूरे प्रदेश में तीन स्तरीय व्यवस्था की है। एल-1 के अस्पताल हैं। एल-2 के 51 और एल-3 के छह अस्पताल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से किसी भी समस्या पर विभाग की हेल्पलाइन 18001805145 का इस्तेमाल करने की अपील की है।