अद्धयात्मजीवनशैली

16 दिसम्बर : आज से खरमास शुरू, न करें शुभ कार्य

ज्योतिष डेस्क : सनातन धर्म में प्रत्येक कार्य के लिए एक अभीष्ट मुहूर्त निर्धारित है। वहीं कुछ अवधि ऐसी भी होती है जब शुभ कार्य के मुहूर्त का निषेध होता है। इस अवधि में सभी शुभ कार्य वर्जित होते हैं। ऐसी ही एक अवधि है- ‘मलमास’ जिसे ‘खरमास’ भी कहा जाता है।
क्या है ‘मलमास’ : जब सूर्य गोचरवश धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तो इसे क्रमश: धनु संक्रांति व मीन संक्रांति कहा जाता है। सूर्य किसी भी राशि में लगभग 1 माह तक रहते हैं। सूर्य के धनु राशि व मीन राशि में स्थित होने की अवधि को ही ‘मलमास’ या ‘खरमास’ कहा जाता है। ‘मलमास’ में सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, सगाई, गृहारंभ व गृह प्रवेश के साथ व्रतारंभ एवं व्रत-उद्यापन आदि वर्जित रहते हैं।

16 दिसंबर 2018, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की नवमी से ‘मलमास’ प्रारंभ होकर दिनांक 14 जनवरी 2019 पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि तक रहेगा। ‘मलमास’ प्रभावी होने के कारण इस अवधि में समस्त शुभ कार्यों का निषेध रहेगा।

Related Articles

Back to top button