16 हजार पहुंची Maruti Suzuki WagonR की बुकिंग
मारुति सुजुकी की नई वैगनआर को ग्राहकों की साकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस कार को अब तक 16 हजार बुकिंग मिल चुकी है। जानिए कार की कीमत और खास बातें।
नई दिल्ली : मारुति सुजुकी ने हाल में ही नई वैगनआर को लॉन्च किया है। कंपनी ने टाटा टियागो और हुंडई सैंट्रो को टक्कर देने के लिए वैगनआर को नए अवतार में पेश किया है। मारुति वैगनआर को एरिना रेंज के तहत बेचेगी। देश में मारुति सुजुकी के डीलर्स ने बताया कि कार को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। मारुति सुजुकी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक नई वैगनआर को अब तक 16000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक कार के विभिन्न वेरिएंट्स पर वेटिंग पीरियड को अगले कुछ हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। वैगनआर 2019 दो इंजन- 1.0 लीटर और 1.2 लीटर के विकल्प के साथ आती है। कार में मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
कार में मिलेंगे ये इंजन
पिछले वैगनआर में मौजूद 1.0 लीटर का के10 इंजन भी कार में मिलेगा, जो 68 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है। वहीं कार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और इग्निज में इस्तेमाल हुआ 1.2 लीटर का के12 इंजन भी देखने को मिलेगा, जो 83 हॉर्सपावर की ताकत और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
इतना है कार का माइलेज
एआरएआई प्यूल इफिसियंसी के आंकड़े के मुताबिक 1.0 लीटर इंजन वाली वैगनआर का माइलेज 22.5 किमी प्रति लीटर है, जबकि 1.2 लीटर वेरिएंट का माइलेज 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
ये है कार की कीमत
मारुति सुजुकी वैगनआर 1.0 लीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपए है। जबकि कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपए है, जो एएमटी वेरिएंट है। वहीं कार के 1.2 लीटर इंजन वेरिएंट की कीमत 4.89 लाख रुपए से शुरू होती है और कार का टॉप वेरिएंट 5,69 लाख रुपए का है।