दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 1,686 नए मामले
सियोल: दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में रविवार को कोरोनावायरस के 1,686 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 366,386 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में कोरोनावायरस के मामले सियोल महानगरीय क्षेत्र में ज्यादा बढ़ रहे हैं। नए मामलों में से 639 मामले सियोल से समाने आए हैं जबकि ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या क्रमश: 560 और 127 हो गई है।
महानगरीय क्षेत्र के बाहर भी वायरस फैल गया और राजधानी क्षेत्रों के बाहर नए संक्रमणों की संख्या 340 या कुल स्थानीय संचरण का 20.4 प्रतिशत हो गई है।कोरोनावायरस के 20 मामले बाहरी है जिससे संयुक्त आंकड़ा बढ़कर 15,113 हो गया। बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 9 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,858 हो गई है। साथ ही कुल मृत्यु दर 0.78 प्रतिशत हो गई है।
बीते शनिवार को गंभीर स्थिति वाले 11 मामले सामने आए, जिससे यह संख्या बढ़कर 343 हो गई। देश में 26 फरवरी को बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू होने के बाद से कुल 41,138,792 लोगों या कुल आबादी का 80.1 प्रतिशत लोगों को कोरोना के टीके दिए हैं। वर्तमान में पूरी तरह से टीका लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 38,681,202 या जनसंख्या का 75.3 प्रतिशत हो गई है।