टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
17 फरवरी से सबरीमाला केस में सुप्रीम कोर्ट में प्रतिदिन होगी सुनवाई
नई दिल्ली: सबरीमाला मामले में सुनवाई 17 फरवरी से सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी जो प्रतिदिन की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न धर्मों में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर सवाल निश्चित किए गए हैं जिनकी सुनवाई होनी है। कोर्ट की ओर से यह जानकारी सोमवार को दी गई।
इससे पहले 6 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए पुनर्विचार याचिका पर विचार करते हुए क्या कोर्ट सुनवाई का दायरा बढ़ा कर विभिन्न धर्मों में महिलाओं के साथ भेदभाव का मुद्दा बडी पीठ को विचार के लिए भेज सकता है कि नही, इस पहलू पर नौ जजों की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसका आज ऐलान किया जा सकता है।