17 साल की उम्र में ही बाप बन गया ये मशहूर अभिनेता, और 16 साल की प्रेमिका बनी माँ
फ़िल्मी दुनिया से भी कभी कभार ऐसी खबर आ जाती हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता हैं । कई ऐसे भी कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने निजी कामो से ज्यादा चर्चा में रहते हैं । हाल फिलहाल कि बात करे तो एक कलाकार की आजकल पूरी दुनिया में चर्चा हो रही हैं । इसका कारण यह हैं की ये एक्टर अभी अभी पिता बना हैं । अब आपके जहन में आएगा की इसमें चर्चा की क्या बात हैं शादी के बाद सभी मर्द पिता बनते हैं ? बात तो आपकी सही हैं लेकीन जब हम आपको इस कलाकार के बारे में ये बतायेगे की ये अभी महज 17 साल का हैं तो आपको भी इसके बारे में जानने की इच्छा होगी ।
इस एक्टर का नाम हैं एलेक्स बेन जो ब्रिटिश टीवी प्रोग्राम Coronation Street से सुर्खियो में आये थे । 25 नवंबर 2001 को जन्मे एलेक्स बेन की 16 वर्षीय प्रेमिका लेवी सेल्बी ने बीते रविवार एक बेटी को जन्म दिया हैं । आपकी जानकरी के लिए बता दे की एलेक्स और लेवी ने अपनी बेटी का नाम लीडिया रोज रखा हैं । जब एलेक्स और लेवी माता पिता बने तब इस कपल ने कहा की हमे इस पल की बेहद ख़ुशी हो रही हैं, “हम अपनी ख़ुशी शब्दों में बयान नही कर सकते, हमे ऐसा लग रहा हैं की हम मानो चाँद की यात्रा कर रहे हैं ।”
एलेक्स और लेवी ने ये भी कहा की क्रिसमस पर इससे अच्छा गिफ्ट हमे नही मिल सकता था । लेवी सेल्बी ने एक फेसबुक पोस्ट किया जिसमे उन्होंने अपनी बेटी के बारे में लिखा की वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हैं । आपको बता दे की एलेक्स बेन और लेवी सेल्बी 2017 से एक दुसरे को डेट कर रहे हैं । एलेक्स बेन की प्रेमिका लेवी सेल्बी अपने बच्चे के जन्म पर इतनी उतसाहित थी की उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड के फोटो तक अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दी थे ।