17 साल की उम्र में 30 से अधिक हत्यायें करने वाला ‘सीरियल किलर’ गिरफ्तार
बोगोटा। कोलंबिया के एक 17 साल के नाबालिग ने 12 साल की उम्र से ही हत्यायें करनी शुरू कर दी। यहां की पुलिस ने इस ‘सीरियल किलर’ को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग पर 30 से अधिक लोगों की हत्या करने का आरोप है। कोलंबिया प्राधिकरण द्वारा नाबालिगों को सख्त गोपनीय सुरक्षा दी जाती है।
17 साल के नाबालिग को पुलिस ने भेजा जेल
सख्त गोपनीय सुरक्षा के मद्देनज़र प्राधिकारियों ने नाबालिग की पहचान केवल उसके उपनाम ‘फ्रीजोलीतो’ के तौर पर की है। कैली में पुलिस ने बताया कि 4 महीने तक चले एक सर्च ऑपरेशन के बाद इस खतरनाक अपराधी को पकड़ा गया है। इस आरोपी ने महज़ 12 साल की उम्र से ही कथित तौर पर हत्या करने का खेल शुरू कर दिया था। यही नहीं, उसने हाल ही में कैली के एक शॉपिंग सेंटर में 2 लोगों की हत्या कर दी थी।
प्राधिकारियों ने बताया कि दोषी को अभी नाबालिग हिरासत केंद्र में रखा गया है लेकिन 18 वर्ष का होने के बाद उसे जेल में भेज दिया जाएगा।