स्पोर्ट्स

17.4 ओवर में हुआ कुछ ऐसा, मैदान में ही हाथ जोड़ने लगे थे कप्तान रोहित शर्मा

भारत दौरे के अन्‍तर्गत अभी तक जो भी मुकाबले खेले गये है उनके इंडियन टीम के खिलाडि़यों का खेल प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है। जैसा की कि इस बार भी टी20 के पहले मुकाबलें में देखने को मिला है। आपको बता दें कि बीते रविवार को हुये टी20 के पहले मुकाबले में इंडियन टीम ने शानदार जीत हासिल कर ली है। हालांकि इस जीत के पश्‍चात मैदान में ही कप्‍तान रोहित शर्मा हाथ जोड़ने लगे थे,वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जायेगें।
17.4 ओवर में हुआ कुछ ऐसा, मैदान में ही हाथ जोड़ने लगे थे कप्तान रोहित शर्मा
दरअसल इस बात में तो कोई दा राय नही है कि इंडियन टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्‍छा खेल प्रदर्शन का परिचय दिया है जिस वजह से वेस्‍टइंडीज टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 109 रन बनाते हुये इंडियन टीम को 110 रनों का लक्ष्‍य दिया। जिसका पीछा करते हुये इंडियन टीम के बल्‍लेबाजों ने इस मुकाबले में मात्र 17.5 ओवरों में ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही इंडियन टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही है। हालांकि 18वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ,जिसके पश्‍चात रोहित शर्मा मैदान पर हाथ जोड़कर रिएक्शन देने लगे। आखिर क्‍या हुआ होगा?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस टी20 के दौरान 18वें ओवर में इंडियन टीम के युवा बल्लेबाज खलील अहमद गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फेबियन एलेन ने चौका लगा दिया,खलील अहमद की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने चौका लगाकर गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर किया। खलील अहमद की अच्छी गेंदबाजी के पश्‍चात चौका लगने की वजह से रोहित शर्मा काफी निराश मैदान पर ही हाथ जोड़ने लगे। रोहित शर्मा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button