
रूपनगर: पंजाब के रूपनगर में सोमवार तड़के आवारा पशुओं के झुंड के पटरी पर आने के बाद एक मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुद्वारा भट्टा साहिब के पास उस समय हुई जब ट्रेन रोपड़ थर्मल प्लांट से कोयला उतार कर लौट रही थी। मालगाड़ी में 58 डिब्बे थे।
अधिकारियों ने कहा कि रूपनगर-अंबाला खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जन शताब्दी और हिमाचल एक्सप्रेस समेत पांच यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शाम तक इस मार्ग पर यातायात बहाल होने की उम्मीद है।