नेपाल में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 लोगों की मौत, 22 घायल
काठमांडू. नेपाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मध्य नेपाल के कावरेपालनचोक जिले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
काठमांडू पोस्ट में की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा ग्रामीण नगर पालिका के चलल गणेशस्थान के सल्लाफेड़ में हुआ है। बेथनचोक ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान अधिकारी के अनुसार, यह बस बनेपा नगर पालिका-19 से ग्रामीण नगरपालिका चियाल्टी में एक ‘ब्रतबंध’ समारोह में भाग लेने गए श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी।
जिला पुलिस कार्यालय के उपाधीक्षक रेशम बोहोरा ने बताया कि इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने ने कहा, “हम अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं कर पाए हैं।” बोहोरा ने बताया कि हादसे में घायल हुए 22 लोगों को अब तक बचा लिया गया है। विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।
बोहरा ने कहा, “9 घायलों का बानेपा स्थित शीर मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 1 को मध्यपुर अस्पताल भेजा गया है। वहीं, 2 गंभीर रूप से घायलों का काठमांडू स्थित अन्नपूर्णा नूरो अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा अन्य 9 का धुलीखेल अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक का घायल यात्री का त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।”
पुलिस अभी तक बस में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं लगा पाई हैं। पुलिस और सेना की एक टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।