17 साल की दीपशिखा से 23 साल की अंजलि की शादी….
समलैंगिक प्यार का ऐसा नमूना देखने को नहीं मिलेगा. वो भी बिहार जैसे राज्य के रुढ़िवादी समाज में जहां दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली है. ये कहानी वैशाली जिले के एक छोटे से गांव की है. कहानी की शुरुआत खानपुर की रहने वाली अंजलि और दीपशिखा की है. ये दोनों एक अप्रैल से गांव से फरार थीं, जब लोगों के सामने आईं तो दोनों पति-पत्नी बनकर.
ये भी पढ़ें: नशे में धुत था मोदी के इस डिप्टी सीएम का बेटा, एयरलाइंस ने फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया
दुल्हन बनी दीपशिखा का कहना है कि अब वो किसी कीमत में एक-दूसरे से अलग नहीं हो सकते. दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई हैं. दीपशिखा ने 2016 में दसवीं की परीक्षा पास की है और उसकी उम्र अभी 17 साल है जबकि पति बनी अंजलि 23 साल की है, दोनों एक ही गांव की हैं और पड़ोस में ही रहती हैं.
दीपशिखा कहती है कि हम दोनों एक दूसरे से शादी कर चुके हैं. दीपशिखा ने बताया, ‘मुझे मेरे परिवार ने काफी परेशान कर दिया था. इतना कि मेरे पास सुसाइड के अलावा कोई चारा नहीं था और हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. हम दोनों की प्लानिंग थी कि साथ जिंदगी बिताएंगे. अंजलि के बारे में दीपशिखा बताती है, ‘अंजलि ने अपना सेक्स चेंज करा शादी करने की बात कही थी. मैं अंजलि को अपना सब कुछ मानती हूं.’
दोनों के बीच कब प्यार हुआ यह किसी को अहसास नहीं है. गांव वाले और घरवाले यही समझते रहे कि दोनों लड़कियां हैं इसलिए किसी ने उन पर ध्यान ही नहीं दिया. अचानक एक अप्रैल को दोनों अपने घर से गायब हो गईं. दोनों परिवारों ने बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिली. तब 10 तारीख को अपहरण का मामला दर्ज कराया गया.
लगभग एक महीने बाद दोनों लड़कियों ने पुलिस को बयान दिया कि उनका अपरहण नहीं हुआ है. दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और शादी कर चुकी हैं, इसलिए दोनों पति-पत्नी हैं. दोनों घर से भाग कर मुंबई चली गई थीं, जहां सर्जरी के जरिए अंजलि अपना सेक्स चेंज कराना चाहती थी. डाक्टर ने सलाह दी कि पहले पुलिस केस से निपट लो उसके बाद सेक्स चेंज कराना.
ये मामला तब उलझा जब एक लड़की दीपशिखा नाबालिग निकली. समलैंगिक शादी के कानूनी मंजूरी के बावजूद नाबालिग होने से ये मामला उलझ गया है. फिलहाल दोनों लड़कियां पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस दोनों को न्यायलय में पेश करने की तैयारी में है. दोनों के रिश्ते पर फैसला आना बाकी है, मामले की जांच कर रहे अधिकारी मनोरंजन सिंह का कहना है कि दीपशिखा के पिता शैलेन्द्र सिंह ने 363 और 366 के तहत मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: सुषमा का अमरिंदर सिंह को जवाब, विदेश में रह रहे हर भारतीय को मिलेगी सुरक्षा
जांच अधिकारी ने बताया, ‘दोनों साथ रहना चाहती हैं और शादी भी कर चुकी हैं लेकिन न्यायलय इस पर क्या फैसला देता है, ये देखना होगा. फिलहाल अंजलि को नाबालिग के अपहरण मामले में जेल भेज दिया गया है.