175 अंकों की गिरावट के साथ 26,904 पर बंद हुआ सेंसेक्स
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/share-market-down-55_144013505744_650x425_101215035344.png)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 175 अंकों की गिरावट के साथ 26,904 पर और निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 8,144 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 163.09 अंकों की तेजी के साथ 27,242.60 पर खुला और 175 अंकों या 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 26,904 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,305 के ऊपरी और 26,856 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.80 अंकों की तेजी के साथ 8,231.50 पर खुला और 46 अंकों या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 8,144 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,245 के ऊपरी और 8,128 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में थोड़ी बढ़त का रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 10,955 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 11,350 पर पहुंचा.