18 साल की इस लड़की को डांस करने, खुश होने और खूबसूरत दिखने के लिए किया गया गिरफ्तार
ईरान में एक लड़की सहित कई लोगों को इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. टीनेजर लड़की मैदेह होजबरी अपने बेडरूम में बिना हिजाब पहने डांस करती थी और वीडियो रिकॉर्ड करती थी. लड़की वेस्टर्न पॉप और रैप म्यूजिक पर डांस किया करती थी.
ईरान में सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को हिजाब पहनकर ही निकलना पड़ता है. लड़की के अलावा वीडियो की वजह से गिरफ्तार हुए अन्य लोगों की पहचान सामने नहीं आई है.
होजबरी के अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है जिस पर करीब 6 लाख फॉलोअर्स थे.
बाद में लड़की और अन्य लोगों को सरकारी टीवी चैनल पर बात करते दिखाया गया है. एक्टिविस्ट्स का कहना है कि ईरानी अधिकारी जबरन जुर्म स्वीकार कराने के लिए उन्हें टीवी पर इस तरह पेश करते हैं.
टीवी पर ब्लर चेहरे के साथ महिला को रोते हुए वीडियो बनाने के पीछे के कथित मकसद को बताते देखा जा सकता है.
गिरफ्तारी के बाद होजबरी के वीडियो को हजारों बार शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई ब्लॉगर और अन्य लोग लड़की के समर्थन में आए हैं.
ब्लॉगर होसेन रोनागी ने लिखा- ‘दुनिया में कहीं भी आप किसी को बताएंगे कि 17-18 साल की लड़की को डांस करने, खुश होने, खूबसूरत दिखने के लिए गिरफ्तार किया गया है तो लोग आप पर हसेंगे.’