अन्तर्राष्ट्रीय
18 महीने में आईएसआईएस ने की 3500 हत्याएं
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
भोपाल: दुनियां का सबसे बड़ा खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस की एक चौकाने वाली बात सामने आई है। सीरिया में काम कर रहे मानवाधिकार आयोग के अनुसार आईएसआईएस ने अकेले ही सीरिया में डेढ़ साल के अंदर 3500 लोगों की हत्या की है। आईएसआईएस अब लड़ाकों की भर्ती के लिए भारत के कुछ शहरों में अपने पैर पसार रहा है जहां सिमी की गतिविधियां होती रही हैं, मसलन, रतलाम, हरदा अथवा भोपाल। उल्लेखनीय है कि इन शहरों के अलावा मप्र में राजगढ़, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, खरगौन, खंडवा, जबलपुर, बैतूल, मंदसौर, गुना, धार, बड़वानी, बुरहानपुर आदि भी शामिल हैं। पिछले एक हफ्ते के अंदर मध्यप्रदेश से जुड़े दो आईएसआईएस एजेंट की गिरफ्तारी इसका पुख्ता सबूत पेश करती है।