ज्ञान भंडार
18 मार्च को पेश होगा राज्य का बजट, सत्र में शामिल होगा ये स्पेशल विधेयक
मुंबई: राज्य विधानमंडल का बजट सत्र 6 मार्च से शुरू होगा। प्रदेश सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2017-18 का बजट 18 मार्च को पेश किया जाएगा। वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार विधानसभा में बजट पेश करेंगे। जबकि विधान परिषद में वित्त राज्यमंत्री दीपक केसरकर। संसदीय कार्य मंत्री गिरीश बापट ने सोमवार को यह जानकारी दी। बताया कि सत्र के दौरान प्रदेश सरकार राज्य में बैलगाड़ी दौड़ की अनुमति देने संबंधी विधेयक भी पेश करेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संबंधित विभाग को बैलगाड़ी दौड़ पर विधेयक तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सत्र में 2 लंबित विधेयक पेश किए जाएंगे। 6 अध्यादेशों का रूपांतरण विधेयक में होगा। 2 गैर सरकारी विधेयक पेश किए जाएंगे। बजट सत्र का कामकाज 7 अप्रैल तक चलेगा। राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के अभिभाषण के साथ ही बजट अधिवेशन की शुरुआत होगी। सोमवार को विधान मंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में शिवतारे को छोड़ शिवसेना से कोई मंत्री नहीं:
विधान मंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में शिवसेना की तरफ से केवल संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय शिवतारे ही शामिल हुए। इस पर बापट ने कहा कि व्यस्तता के कारण शिवसेना के कैबिनेट मंत्री बैठक में शामिल नहीं हो पाए। उनके बैठक में न आने का और कोई कारण नहीं है।
पवार और इंदिरा के सम्मान में अभिनंदन प्रस्ताव:
सत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और शेकाप के वरिष्ठ विधायक गणपतराव देशमुख के संसदीय राजनीति में 50 साल पूरे होने पर दोनों सदनों में 21 मार्च को अभिनंदन प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सम्मान में भी अभिनंदन प्रस्ताव पर चर्चा होगी।