18 वर्षीय शिक्षिका ने शादी से किया इंकार तो जला दिया जिंदा, घटना से जुड़े 3 लोग गिरफ्तार
एजेंसी/ इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की 18 वर्षीय एक स्कूल शिक्षिका को शादी से मना करने पर आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अपराधियों ने मारिया अब्बासी नाम की इस युवती की पहले पिटाई की, फिर उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
मारिया के अंकल रफाकत अब्बासी ने बताया कि मारिया उस वक्त घर पर थी और अपनी पांच साल की बहन को खिला रही थी जबकि परिवार वाले पास के शहर में एक अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। इसी दौरान परिवारवालों को पता चला कि मारिया जल गई है। जब परिवारवाले घर वापस आए, उन्होंने मारिया को जमीन पर गिरा पाया। वह 85 फीसदी तक जल चुकी थी।
मारिया को इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना से जुड़े तीन लोगों को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया। चौथे आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए गए हैं।