18 साल की उम्र में दो बार हो चुकी है विधवा और तीन बार शादी, अब इन तीन भाइयों से हुई शादी
उसकी उम्र सिर्फ 18 साल है, लेकिन वह दो बार विधवा हो चुकी है और तीन बार उसकी शादी की जा चुकी है. तीनों बार उसकी शादी एक ही परिवार के भाइयों से कराई गई. यह हकीकत है अफनागिस्तान की खदिजा नाम की महिला की. खदिजा अपने हालात के बारे में कहती हैं- ‘मैं अपने सपनों के बारे में बात नहीं कर सकती.’
अफगानिस्तान के कुछ समाज में ये रिवाज है कि पति की मौत के बाद उसके भाई की जिम्मेदारी होती है कि वह विधवा से शादी करे. महिला के पास इससे अलग जिंदगी जीने का च्वाइस नहीं होता है.
अफगान युद्ध से किसी की जिंदगी कैसे प्रभावित हो सकती है, यह भी खदिजा के हालात से समझा जा सकता है. उसकी कहानी मर्जा नाम के इलाके से शुरू होती है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खदिजा की पहली शादी उसके जन्म से पहले ही एक रिश्तेदार से तय कर दी गई थी.
फिर 6 साल की उम्र में औपचारिक तौर से उसकी शादी 15 साल बड़े हक नाम के लड़के से हुई.
लेकिन इस बीच तालिबान के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई में हक की 8 साल की बहन की मौत हो गई. इसके बाद हक ने तालिबान ज्वाइन कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो, Getty)