केरल भूस्खलन में मलबे से 18 शव बरामद
तिरुवंतपनुरम : केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार में हुए भीषण भूस्खलन के बाद मलबे में दबे 18 शव बरामद किये गये हैं। राहत एवं बचाव अभियान के तहत 12 लोगों को मौके से बचाया गया और 48 अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। अगस्त की शुरुआत में हुई भारी बारिश ने पूरे केरल और खासकर इडुक्की जिले में व्यापक तबाही मचाई है।
भूस्खलन में चार गली के 30 घरों में रहने वाले कुल 79 लोगों में से 66 लोग लापता हो गये हैं। इन घरों में रहने वाले अधिकांश चाय बगान में श्रमिक या फिर टैक्सी चालक हैं। सूत्रों ने शनिवार को बताया यह क्षेत्र भूस्खलन क्षेत्र के रूप में सूचीबद्ध नहीं था। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की ओर से लापता लोगों की तलाश जारी है लेकिन भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ी हैं।
जिन लोगों को बचाया गया है उनमें से 11 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 10 लोगों की हालत स्थिर है जबकि कोलेनचेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। इडुक्की शहर, पीरुमेदु और मुन्नार में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिसके कारण यह भूस्खलन हुआ।