राज्य

महाराष्ट्र के नासिक में गहरी घाटी में बस गिरने से 18 यात्री घायल, एक की मौत की आशंका

महाराष्ट्र के नासिक में एक भीषण हादसा हुआ है, जहां नासिक के सप्तश्रृंगी गढ़ घाट के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस सप्तश्रृंगी किले से खामगांव जा रही थी. इस हादसे की जानकारी मिलते ही नासिक के संरक्षक मंत्री दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. स्थानीय निवासियों और सरकारी एजेंसियों द्वारा सप्तश्रृंगी किले में राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बस हादसे में एक महिला की मौत की आशंका जताई जा रही है. बस में कुल 22 यात्री सवार थे. हादसा सुबह 6.50 बजे हुआ. हादसे में 18 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पालकमंत्री दादा भूसे घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक बड़ा हादसा बताया जा रहा है क्योंकि बस सीधे 400 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। बस रात भर सप्तश्रृंगी किले पर रुकी थी और आज सुबह फिर से खामगांव जा रही थी जब दुर्घटना हो गई।

Related Articles

Back to top button