गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 180 फुट की मूर्ति लगाने के बाद अब गुजरात की योजना भगवान बुद्ध की ऊंची मूर्ति लगाने की है। गैर-लाभकारी बौद्ध संगठन संघाक्या फाउंडेशन ने केंद्र सरकार से गांधी नगर जिले में भगवान बुद्ध की 80 फीट ऊंची मूर्ति लगवाने की मां की है।
भगवान बुद्ध की मूर्ति का निर्माण स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पीछे राम सुतार में लगवाने की मांग रखी गई है। सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण 31 अक्तूबर को नर्मदा जिले में किया गया था। यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। भांटे पराशिल रत्ना ने यह भी कहा कि फाउंडेशन की योजना गुजरात में बुद्ध यूनिवर्सिटी भी स्थापित करने की है।