अन्तर्राष्ट्रीय

रूस में कोरोना के 18,233 नए मामले

मास्को: रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,233 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 10,537,966 हो गई है। ये जानकारी आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने रविवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 811 मौतें हुई हैं। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 310,518 हो गई। साथ ही एक दिन में कोरोना से 26,976 लोग ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,524,039 हो गई है।

मास्को सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है जहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,824 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,035,040 हो गई है। रूस में 7.86 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है जबकि गुरुवार तक 7.45 करोड़ से ज्यादा को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button