टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार
19 मार्च तक निपटा लें बैंकों के जरूरी काम, होली में चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक
नई दिल्ली : इस बार होली पर लम्बी छुट्टी यानि चार दिन की छुट्टी होने वाली है। क्योंकि 20 से 24 मार्च के बीच चार दिन बैंक बंद रहेंगे। पूरे देश में बैंक सिर्फ राष्ट्रीय छुट्टियों के दिन ही बंद रहते हैं। आपको बता दें कि बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। आइए जानते हैं होली पर किस दिन किस राज्य में बैंक हॉलिडे रहने वाला है। 20 मार्च (बुधवार) को होली के कारण देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में छुट्टी रहेगी। 21 मार्च गुरुवार के दिन अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन रंग खेला जाता है। 22 मार्च शुक्रवार को बिहार डे है, इस कारण बिहार में इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। 23 मार्च को चौथा शनिवार और 24 मार्च को रविवार है। इसलिए 21 से लेकर 24 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे।