अद्धयात्म

19 जनवरी दिन शुक्रवार का राशिफल: आज का दिन इन राशि वालों को बनाने वाला है धनवान

।।आज का रशिफल।।

आज का दिन मंगलमय हो 19 जनवरी दिन शुक्रवार19 जनवरी दिन शुक्रवार का राशिफल: आज का दिन इन राशि वालों को बनाने वाला है धनवान

मेष राशि:- काम के प्रति आपकी लगन सरहानीय है फिर भी एक अजीब सी घबराहट है जो आपको चैन से बैठने नहीं दे रही। बहुत कुछ आपके मन में जैसे एक साथ चलता चला जा रहा है और इन्हीं दुविधाओं को दूर करने की जरूरत है।

वृषभ राशि:- आप अपनी कोशिशों से अपने हालात को बेहतर कर सकते हैं और जो रुकावटें नजर आ रही हैं उन्हें भी एक-एक करके संभाला जा सकता है। ऐसे में अपने ज्ञान और क्षमताओं को इस्तेमाल करना होगा और अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा।

मिथुन राशि:- पैसे से जुड़े फैसले बहुत सूझबूझ से और धैर्य से करने होंगे, जब तक आप अपने बढ़ते हुए खर्चों पर नजर नहीं रखेंगे तब तक कुछ न कुछ ऐसा होता चला जायेगा जो आपको परेशान करता चला जाए, इसलिए भी अति भावुकता से बचना होगा।

कर्क राशि:- अगर विचार नहीं मिलेंगे तो परेशानी पैदा होगी, पर इस समय आपकी ओर से कोई कमी नहीं है।आप रिश्तों को सुधारने और सँवारने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। यह और बात है की लोग आपसे फासले बनांते चले जाएँ और तनाव के कारण बने रहें।

सिंह राशि:- ज़ल्दबाज़ी में आप अपना नुकसान करेंगे तो आपकी देनदारी बढती चली जाएगी और फिर पैसे से जुड़े हालात बेकाबू भी होते चले जायेंगे, इसलिए अपनी ज़िन्दगी की बढती हुई जरूरतों को समझें ताकि आप अपने हालात को भी भलीभांति संभाल सकें।

कन्या राशि:- अपने दोस्तों की हर बात को और ज्यादा समझने की जरूरत है, जब की आपके मन में कुछ और ही तूफ़ान उठते चले जा रहे हैं। आपको या तो यह लगता है की लोग आपके ऊपर हावी हैं या यह लगता है लोग आपकी भावनाओं से खेल रहे हैं।

तुला राशि:- घर-परिवार की खुशियों बनी रहेंगी तो कामकाज में भी बहुत कुछ संभला रहेगा, इसलिए आपकी तवज्जो रिश्तों को सँभालने में लगी हुई है। अच्छी बात यह है की आप अपने प्रयास में समर्पित हैं और आपकी अच्छाई बरकरार है।

वृश्चिक राशि:- हालात आपकी मदद करेंगे तो आपकी मेहनत बढती चली जाएगी। किसी भी बड़ी सफलता के पीछे लगन की बहुत बड़ी भूमिका होती है और आपकी बेहतर होती हुई स्तिथि ही आपकी लगन को बढ़ा रही है।

धनु राशि:- आपके मन में बैठी हुई चिंताएं और आपकी परेशानियाँ आपको नयी मंजिलों की ओर ले जा रही हैं। ऐसा करने से ही आपकी आर्थिक स्तिथि में और इजाफा हो सकता है। आपकी बढती हुई इच्छाएं ही आपको किसी नए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी।

मकर राशि:- लोगों की सलाह से आपके अंदर एक नयी उमंग का संचार होगा पर ऐसे में आप गलती करते चले जाएँ यह बहुत हद तक संभव है, इसलिए भी किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बचना ही होगा।

कुंभ राशि:- अपनों की सेहत एक ऐसा क्षेत्र है जिस ओर आपको ध्यान तो देना ही पड़ेगा और पूरी बात जाने बिना आपको तसल्ली भी नहीं होगी, इसलिए भी हर बात को भलीभांति समझना भी होगा और परखना भी होगा।

मीन राशि:- किसी दोस्ती को अगर आप मोहब्बत का नाम देना चाहेंगे तो गलती हो जाएगी। ऐसा करने से मोहब्बत तो मिलेगी नहीं और दोस्ती भी छूट जाएगी, तो नुकसान आपका ही होगा। 

वृषभ राशि:- आप अपनी कोशिशों से अपने हालात को बेहतर कर सकते हैं और जो रुकावटें नजर आ रही हैं उन्हें भी एक-एक करके संभाला जा सकता है। ऐसे में अपने ज्ञान और क्षमताओं को इस्तेमाल करना होगा और अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा।

मिथुन राशि:- पैसे से जुड़े फैसले बहुत सूझबूझ से और धैर्य से करने होंगे, जब तक आप अपने बढ़ते हुए खर्चों पर नजर नहीं रखेंगे तब तक कुछ न कुछ ऐसा होता चला जायेगा जो आपको परेशान करता चला जाए, इसलिए भी अति भावुकता से बचना होगा।

कर्क राशि:- अगर विचार नहीं मिलेंगे तो परेशानी पैदा होगी, पर इस समय आपकी ओर से कोई कमी नहीं है। आप रिश्तों को सुधारने और सँवारने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। यह और बात है की लोग आपसे फासले बनांते चले जाएँ और तनाव के कारण बने रहें।

सिंह राशि:- ज़ल्दबाज़ी में आप अपना नुकसान करेंगे तो आपकी देनदारी बढती चली जाएगी और फिर पैसे से जुड़े हालात बेकाबू भी होते चले जायेंगे, इसलिए अपनी ज़िन्दगी की बढती हुई जरूरतों को समझें ताकि आप अपने हालात को भी भलीभांति संभाल सकें।

कन्या राशि:- अपने दोस्तों की हर बात को और ज्यादा समझने की जरूरत है, जब की आपके मन में कुछ और ही तूफ़ान उठते चले जा रहे हैं। आपको या तो यह लगता है की लोग आपके ऊपर हावी हैं या यह लगता है लोग आपकी भावनाओं से खेल रहे हैं।

तुला राशि:- घर-परिवार की खुशियों बनी रहेंगी तो कामकाज में भी बहुत कुछ संभला रहेगा, इसलिए आपकी तवज्जो रिश्तों को सँभालने में लगी हुई है। अच्छी बात यह है की आप अपने प्रयास में समर्पित हैं और आपकी अच्छाई बरकरार है।

वृश्चिक राशि:- हालात आपकी मदद करेंगे तो आपकी मेहनत बढती चली जाएगी। किसी भी बड़ी सफलता के पीछे लगन की बहुत बड़ी भूमिका होती है और आपकी बेहतर होती हुई स्तिथि ही आपकी लगन को बढ़ा रही है।

धनु राशि:- आपके मन में बैठी हुई चिंताएं और आपकी परेशानियाँ आपको नयी मंजिलों की ओर ले जा रही हैं। ऐसा करने से ही आपकी आर्थिक स्तिथि में और इजाफा हो सकता है। आपकी बढती हुई इच्छाएं ही आपको किसी नए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी।

मकर राशि:- लोगों की सलाह से आपके अंदर एक नयी उमंग का संचार होगा पर ऐसे में आप गलती करते चले जाएँ यह बहुत हद तक संभव है, इसलिए भी किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बचना ही होगा।

कुंभ राशि:- अपनों की सेहत एक ऐसा क्षेत्र है जिस ओर आपको ध्यान तो देना ही पड़ेगा और पूरी बात जाने बिना आपको तसल्ली भी नहीं होगी, इसलिए भी हर बात को भलीभांति समझना भी होगा और परखना भी होगा।

मीन राशि:- किसी दोस्ती को अगर आप मोहब्बत का नाम देना चाहेंगे तो गलती हो जाएगी। ऐसा करने से मोहब्बत तो मिलेगी नहीं और दोस्ती भी छूट जाएगी, तो नुकसान आपका ही होगा।

Related Articles

Back to top button