स्पोर्ट्स

190 मैच के बाद रोहित और सचिन कोहली, में से जानिए कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक

दोस्तों भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 वनडे मैचो में दूसरा मैच टाई रहा! और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी फार्म बरकरार रखते हुए शानदार शतक भी लगाया! आपको जान कर हैरानी होगी 2017 से अब तक कोहली 11 और रोहित शर्मा 10 शतक लगा चुके है! रोहित शर्मा भी इस समय अपने कैरियर के जबरदस्त फार्म में चल रहे है! हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक 190 मैच खेले है आज हम आपको बताने जा रहे है कि 190 मैच खेलने के बाद रोहित, विराट और सचिन के आंकड़ो में किसके आंकड़े सबसे अधिक मजबूत है!

190 मैच खेलने के बाद अगर रोहित शर्मा के आंकड़ो की बात करे तो 190 मैचो की 184 पारियों में 46.89 की औसत से 7221 रन बनाए है! इस परियो के दौरान रोहित शर्मा ने 20 शतक और 36 अर्ध शतक लगाए है! आपको बता दे वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने तीन दोहरा शतक लगाकर एक विश्व रिकार्ड भी बनाया है! इसके अलावा वनडे में सर्वश्रेष्ठ 264 रनों का स्कोर भी रोहित शर्मा के ही नाम है!

अगर विराट कोहली की बात करे तो विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के 190 मैचो की 182 परियो में 55.22 के औसत से 28 शतक और 44 अर्ध शतक लगाते हुए 8339 रन बना चुके थे! अपनी इन परियो के दौरान विराट कोहली का बेस्ट 183 रन है! विराट कोहली अभी तक एक भी मैच में दोहरा शतक नहीं लगा पाए है!

अब अगर क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बात करे तो सचिन तेंदुलकर ने अपना 190 वा मैच केन्या के खिलाफ 18 मई 1998 में खेला था! तब तक सचिन ने 190 मैचो की 184 परियो में 39.92 की औसत से 6707 रन बना लिए थे! आपको बता दे कि सचिन ने 190 मैच तक 15 शतक और 40 अर्धशतक अपने नाम किये थे! और इन परियो के दौरान सचिन का बेस्ट स्कोर 143 रनों का था!

Related Articles

Back to top button