अन्तर्राष्ट्रीयअपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

अफगानिस्तान से लाई जा रही एक हजार करोड़ कीमत की 191 किलोग्राम ड्रग्स जब्त

मुम्बई : अफगानिस्तान से लाई जा रही एक हजार करोड़ कीमत की 191 किलोग्राम ड्रग्स मुम्बई में 191 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया गया है। इसकी कीमत एक हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे अफगानिस्तान से छिपा कर लाया जा रहा था। 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नवी मुंबई की न्हावा शेवा पोर्ट पर 191 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ड्रग्स को प्लास्टिक पाइप में भरकर लाया जा रहा था, जिसे पेंट कर बांस की शक्ल दे दी गई थी। इसे आयुर्वेदिक मेडिसिन बताकर लाया जा रहा था। इस ड्रग्स को पाइप के अंदर भरकर अफगानिस्तान से लाया गया। ईरान के रास्ते से होती हुई यह खेप भारत पहुंची। दुनिया में अवैध तरीके से अफीम का सबसे अधिक उत्पादन अफगानिस्तान में होता है। इसमें बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की आशंका है।

कोर्ट ने दो आरोपियों को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। टेस्ट के बाद संदिग्ध पदार्थ के हिरोइन होने की पुष्टि की गई। एनडीपीएस ऐक्ट के तहत खेप को जब्त कर लिया गया है। कस्टम और रेवेन्यू इंटेलिजेन्स डायरेक्टरेट ने अलर्ट के बाद ड्रग्स की खेप को जब्त किया। स्पेशल इंटेलिजेंस एंड इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने इसमें डीआरआई से मदद मांगी।

Related Articles

Back to top button