गोरखपुर से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होगा 1950 करोड़ का निवेश
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखने के लिए लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेेरेमनी होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान उद्यमियों का हौसला बढ़ाएंगे। इस सेरेमनी के जरिए गोरखपुर भी निवेश के मामले में अपनी दमदार भागीदारी सुनिश्चित करेगा। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में करीब 1900 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले 21 उद्यमी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी के साथ गोरखपुर उद्योग भवन में भी एक समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तीन करोड़ रुपये तक निवेश करने वाले 17 उद्यमी भाग लेंगे। ये उद्यमी मिलकर करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस तरह से शुक्रवार को प्रदेश में होने वाले निवेश में गोरखपुर की 1950 करोड़ की भागीदारी होगी।
शासन की ओर से निर्देश दिया गया था कि लखनऊ के साथ ही जिला स्तर पर भी तीन करोड़ रुपये तक निवेश करने वाले उद्यमियों का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। गोरखपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में निवेशकों को एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) से जुड़ा उपहार एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम का यहां सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर सीताराम जायसवाल, सांसद रविकिशन शुक्ल, विधायक महेंद्र पाल सिंह मौजूद रहेंगे। उपायुक्त उद्योग रवि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए निवेश में गोरखपुर के रेडीमेड गारमेंट का भी जोर नजर आएगा। लखनऊ हो या स्थानीय स्तर पर होने वाला कार्यक्रम, दोनों जगह रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में निवेश करने वाले उद्यमी मौजूद रहेंगे।
सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने बताया कि गीडा में करीब 1900 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। यह निवेश करने वाले 21 उद्यमी लखनऊ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 702 करोड़ का निवेश करने जा रही केयान डिस्टिलरीज, 635 करोड़ के निवेश से स्टील फैक्ट्री का विस्तार एवं नई सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करने वाले गैलेंट समूह, 120 करोड़ का निवेश करने वाले क्वार्ट्ज ओपलवेयर, 118 करोड़ का निवेश करने वाले सीपी मिल्क, 125 करोड़ का निवेश करने वाले आइजीएल, 102 करोड़ का निवेश करने वाले तत्व प्लास्टिक सहित विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
गोरखपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे ये उद्यमी/इकाई
प्रवीण मोदी, मानस सिंह, शारदा राइस मिल, जडास इंडस्ट्रीज, शिवशक्ति फूड प्रोडक्ट्स, कबीर नमकीन, अंशुल इंटरप्राइजेज, बंसल इंटरप्राइजेज, सुनीता सिंह, संदीप शर्मा आदि।