राज्यस्पोर्ट्स

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ, बारिश बनी वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच ड्रॉ हो गया. चौथे दिन का खेल जब खत्म हुआ था तो 209 रन के टारगेट को हासिल करने आई भारतीय टीम एक विकेट पर 51 रन बनाये थे. टीम को जीतने के लिए 157 रनों की दरकार थी.

क्रीज पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा फॉर्म में थे, लक्ष्य आसान नजर आ रहा था, दिनभर हुई बारिश के चलते मैच को ड्रॉ घोषित करना पड़ा. भारत लक्ष्य को हासिल करने आई तो रन बनाने की जिम्मेदारी केएल राहुल (38 गेंदों पर 26 रन) ने उठाया. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (18 रन देकर एक) की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देने से पहले रोहित शर्मा (34 गेंदों पर नाबाद 12) के साथ पहले विकेट के लिये 34 रन जोड़े.

चेतेश्वर पुजारा (13 गेंदों पर नाबाद 12) ने ब्रॉड पर स्क्वेयर लेग पर चौका मारकर खाता खोला, लेकिन इस ओवर की अंतिम दो गेंदों पर वह बाल बाल बचे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में छठी बार पारी में पांच विकेट झटकर इंग्लैंड को दूसरी पारी में जो रूट के शतक के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने से रोका जिसके बाद भारत ने सहज शुरुआत करते पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को सकारात्मक परिणाम की उम्मीदें जगायी.

इंग्लैंड टीम से कप्तान रूट की 109 रन के शतक से अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाये. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त ली थी. रूट ने शानदार बल्लेबाजी की थी तथा अपनी पारी में 172 गेंदों का सामना करके 14 चौके मारे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला.

इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, हालांकि, वो बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे. बुमराह (64 रन देकर पांच) ने पहली पारी की तरह अपनी बेहतरीन लय बरकरार रखते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में ऑलआउट करने में बड़ी भूमिका निभायी. ये छठा अवसर है, वही उन्होंने पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिये. मोहम्मद सिराज (84 रन देकर दो) और शार्दुल ठाकुर (37 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया.

Related Articles

Back to top button