अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

2०11 से लिए सबक से मिली मदद : धौनी

dhoniलंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सोमवार को इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 95 रनों से हराने के बाद कहा कि 2०11 में इंग्लैंड के हाथों सीरीज में मिली ०-4 से करारी हार के दौरान लिए गए सबक से उन्हें यह मैच जीतने में मदद मिली। धौनी ने कहा कि 2०11 में हमारी टीम ने सीखा कि टेस्ट मैच जीतने के लिए मैच के तीसरे दिन तक मैच में बने रहना जरूरी है और यही बात इस मैच में कारगर साबित हुई। धौनी ने कहा  ‘‘मेरे खयाल से हमने 2०11 की श्रृंखला से सबक ली कि मैच के तीसरे दिन तक मैच में बने रहना जरूरी है  क्योंकि इसके बाद ही हमारे स्पिन गेंदबाज मैच पर अपनी पकड़ बना सकते हैं। हमें यही करने की जरूरत थी  जो हम 2०11 में नहीं कर पाए थे।’’ धौनी ने कहा कि यह जीत युवा भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी थी  क्योंकि अधिकांश युवा खिलाड़ी इंग्लैंड में पहली बार खेल रहे हैं। भारत ने इस जीत के साथ ही विदेशी धरती पर पिछले तीन वर्षों के जीत के सूखे को खत्म किया  तथा लॉड्र्स के ऐतिहासिक मैदान पर तो भारतीय टीम ने 3० वर्षों बाद जीत हासिल की। मैच के नायक तेज गेंदबाज इशांत शर्मा। इशांत ने मैच के आखिरी दिन सोमवार को पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को चलता किया। इशांत ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 74 रन देकर सात विकेट हासिल किए।

Related Articles

Back to top button