व्यापार

2जी नीलामी से 61162.22 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त

g9नई दिल्ली। दूसरी पीढ़ी (2जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी में सरकार को 61 162.22 करोड़ रुपये राजस्व हासिल हुआ। यह जानकारी यहां दूरसंचार सचिव एम.एफ. फारूकी ने दी।9०० मेगाहर्ट्ज और 1 8०० मेगाहर्ट्ज बैंड में पिछले कुछ दिनों से चल रही नीलामी गुरुवार को 68 चक्रों के बाद पूरी हो गई।सरकार को 1 8०० मेगाहर्ट्ज बैंड में 37 572.62 करोड़ रुपये हासिल हुए और 9०० मेगाहर्ट्ज बैंड में 23 589.62 करोड़ रुपये हासिल हुए।दूरसंचार सचिव ने कहा ‘‘नीलामी समुचित तरीके से पूरी हुई। मेरे खयाल से बाजार ने पूरी प्रतिस्पर्धात्मक बोली के जरिए कीमत तय की है।’’नीलामी तीन फरवरी को शुरू हुई थी और इसमें आठ दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस नीलामी में 9०० मेगाहर्ट्ज बैंड में 46 मेगाहर्ट्ज और 1 8०० मेगाहर्ट्ज बैंड में 385 मेगाहर्ट्ज के लिए बोली लगाई गई।फारूकी ने कहा कि 1 8०० मेगाहर्ट्ज बैंड में कुल पेश किए गए स्पेक्ट्रम में 8० फीसदी बिक गए और 9०० मेगाहर्ट्ज बैंड में सभी पेश स्पेट्रम बिक गए।उन्होंने कहा ‘‘मौजूदा कारोबारी साल में सरकार को इस नीलामी से 18 296.36 करोड़ रुपये मिलेंगे।’’संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा ‘‘मैं वित्त मंत्री और उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं और वह तभी दिखाई देगा जब कंपनियों द्वारा पेश सेवा अच्छी और वाजिब कीमत पर होगी।’’इस नीलामी के जरिए लाइसेंस 2० सालों के लिए 2०34 तक के लिए दिए गए हैं।उन्होंने कहा ‘‘इस क्षेत्र में अकूत संभावना है। हमने अभी 3जी क्रांति और डाटा क्रांति की संभावना को नहीं देखा है।’’नीलामी में बोली लगाने वाली कंपनियों में शामिल थीं : रिलायंस कम्युनिकेशंस रिलायंस जियो भारती एयरटेल वोडाफोन टेलीविंग्स एयरसेल टाटा टेलीसर्विसेज और आईडिया सेल्युलर।फारूकी ने कहा कि दूरसंचार विभाग विजेताओं के नाम पर काम कर रहा है।

Related Articles

Back to top button