दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: बैंक के कर्मचारियों ने 2 दिसंबर को देशभर में हड़ताल रखने का ऐलान किया है. वहीं, स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने 1 और 2 दिसंबर को हड़ताल रखने की घोषणा की है. स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने तो कहा है कि यदि दिसंबर अंत तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
ये हैं प्रमुख मांगें
- एसबीआई के एसोसिएट बैंकों को अलग किया जाए.
- सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अनुकंपा नियुक्तियां की जाएं.
- स्टाफ के लिए हाउसिंग लोन की राशि बढ़ाई जाए.
- सब स्टाफ और पार्ट टाइम कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए.
26 अक्टूबर से आंदोलन तेज
बैंक कर्मचारियों के संगठन ने कहा है कि 26 अक्टूबर से वे अपना आंदोलन तेज करेंगे और दिसंबर तक देशभर में हड़ताल करेंगे. यूनियन ने कहा है कि लगता है एसबीआई प्रबंधन को बैठकर बातचीत कर समाधान निकालने में भरोसा नहीं है. इसलिए आंदोलन किया जाएगा. इससे पहले 2 सितंबर को भी कर्मचारियों ने हड़ताल की थी .