स्पोर्ट्स
2 अक्टूर को गांधी का, 20 अक्टूबर को आंधी (वीरू) का B’DAY
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में#HappyBirthdayViru शुमार है तो इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजूद वीरू पाजी की फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। ट्विटर पर किसी को बर्थडे WISH करना हो तो उसके दो ही अंदाज हैं एक फॉर्मल और दूसरा ‘वीरू स्टाइल’।
अब वीरू का बर्थडे है तो फैन्स ने उन्हें ‘वीरू स्टाइल’ में ही बर्थडे WISH किया है। कुछ ट्वीट्स ऐसी हैं जो आपको लोटपोट कर देंगी। वीरू ने ज्यादातर ट्वीट्स को रिट्वीट किया है। इतना ही नहीं उन्होंने बर्थडे WISH का जवाब भी अपने अनोखे अंदाज में दिया है।
वीरू के B’DAY की जोरदार TWEETS-