अद्धयात्म

2 जुलाई को पड़ रहा है सूर्य ग्रहण, इन पांच राशियों को होगा विशेष फायदा…

साल 2019 का दूसरा सूर्यग्रहण 2 जुलाई को लगेगा। यह ग्रहण राहु के नक्षत्र आद्रा और मिथुन राशि में लगेगा। ग्रहण का आरंभ रात्रि भारतीय समय के अनुसार 10:25 मिनट पर आरंभ होगा और खग्रास का आरंभ रात्रि 11:32 मिनट पर, ग्रहण का मध्य अर्थात परम ग्रास रात्रि 12:53 पर होगा और खग्रास की समाप्ति 02:14 पर होगी। 03:21 मिनट पर संपूर्ण ग्रहण समाप्त हो जाएगा। यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। सूर्यग्रहण उत्तरी अमरीका के दक्षिणी भागों ब्राजील, अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, पेरु तथा प्रशांत महासागर के क्षेत्र में दिखाई देगा। 16-17 जुलाई को खग्रास में चंद्रग्रहण होगा। वहीं 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण होगा, जो भारत में देखा जा सकेगा।अमावस्या के दिन ग्रहण होने के कारण इस दिन दान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ और स्नान का महत्व बढ़ जाता है।यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए विशेष फलदायी होने के संकेत मिल रहे हैं।

इन पांच राशियों पर ग्रहण का रहेगा अच्छा असर

वृष- इस राशि के जातकों पर सूर्यग्रहण का शुभ प्रभाव रहेगा। नौकरी में प्रमोशन और रूका हुआ काम पूरा होगा।

सिंह- लाभ की दृष्टि से यह सूर्य ग्रहण इस राशि के लिए बेहतर कहा जाएगा। रुका हुआ कार्य बनेगा और शत्रुओं पर विजय मिलेगी।

कन्या- आर्थिक लाभ बढ़ेंगे और मुनाफा मिलेगा। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।

धनु- समय पर काम पूरा होना लगेगा। नई नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी।

मीन- सूर्यग्रहण का सबसे ज्यादा फायदा मीन राशि वालों को मिलेगा। तरक्की के दरवाजे खुलते जाएंगे।

Related Articles

Back to top button