
उत्तर प्रदेश
2 नवंबर को मॉरिशस दौरे पर जाएंगे CM योगी, डिप्लोमैटिक पासपोर्ट तैयार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय विदेशी दौरे पर 2 नवंबर को मॉरिशस जा रहे है। इस दौरान योगी अप्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम योगी लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और आम लोगों की तरह पासपोर्ट के लिए अावेदन किया। लोकसभा के सांसद की सदस्यता की इस्तीफा देने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। जिसे दोबारा बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने आम लोगों की तरह फोटो खिंचवाई, साइन किया और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। बता दें कि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कुछ चुनिंदा लोगों के लिए जारी किया जाता है। ये पासपोर्ट जिसके पास भी होता है उसे विदेश यात्रा में चेकिंग से नहीं गुजरना पड़ता। वहीं इमिग्रेशन क्लियरेंस लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता।