![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/06/arvind-kejriwal.jpg)
नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का बिजली बिल 91 हजार रुपये आया है। यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से मिली। यह बिल अप्रैल-मई महीने का है। इस जानकारी के सामने आने के बाद से विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि बिल और भी ज्यादा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आप के सभी नेता अपने बिजली बिल सार्वजनिक करें। वकील और आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक गर्ग द्वारा मांगी गई आरटीआई के जवाब में यह जानकारी सामने आई। दूसरी ओर इस मुद्दे पर खुद को घिरता देख दिल्ली सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। सरकार इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वाकई इतनी बिजली खर्च हुई है।