अजब-गजब

2 माह के बच्चों को लाखों में बेचकर चुकाया कर्ज

एक पैरेंट्स ने अपने दो माह के जुड़वां बच्चों को मोटे कर्ज की रकम चुकाने के लिए लाखों रुपये में बेच दिया. कपल ने अपने दो बच्चों का सौदा 2 अलग-अलग परिवारों से किया. ऑनलाइन वेबसाइट पर उन्होंने बच्चा खरीदने वाले परिवारों से संपर्क किया था.
कर्ज चुकाने के लिए बच्चा बेचने का यह मामला चीन का है. पुलिस ने जुड़वां बच्चों को बरामद कर लिया है. जिस कपल ने अपने बच्चे को बेचा वे बेरोजगार थे और मोटे कर्ज में जकड़े हुए थे. कपल ने ऑनलाइन वेबसाइट से कर्ज लिया था.
पुलिस ने बताया है कि बच्चे बेचने वाले कपल शिफेंग के रहने वाले हैं. जुड़वां बच्चों के रूप में एक बेटा और एक बेटी पैदा हुई थी. कपल ने बेटे और बेटी दोनों को करीब छह-छह लाख रुपये (कुल 12 लाख) में हेबेई प्रोविन्स में रहने वाले परिवार को बेच दिया. यह परिवार उनके घर से 800 किमी दूर रहता था.
28 फरवरी को शिफेंग पुलिस ने शिंगताई शहर में बेटी को बरामद किया था. जबकि उसके भाई को 2 मार्च को लांगफांग शहर से बरामद किया गया. बीते साल दिसंबर में सुरक्षा ब्यूरो को बच्चे की तस्करी के संदिग्ध मामले का पता चला था. जांच-पड़ताल के बाद 22 जनवरी 2019 को पिता को हिरासत में लिया गया था. अगले दिन पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
कपल ने स्वीकार किया है कि जुड़वां बच्चों के जन्म के 2 महीने बाद ही सितंबर 2017 में उन्हें बेच दिया था. उन्होंने बताया कि कर्ज की रकम काफी अधिक हो चुकी थी और किसी से भी उन्हें उधार नहीं मिल रहा था. वे बच्चों की परवरिश का खर्च नहीं उठा सकते थे.

Related Articles

Back to top button