मनोरंजन
2 साल के लिए गायब हो गए थे हनी सिंह, कमबैक गाने को मिले 20 करोड़ व्यूज

एक समय था जब पूरी दुनिया यो यो हनी सिंह की दीवानी थी । जिस गाने के लिए वो रैप करते थे वो सुपरहिट हो जाता था । फिर एक दिन अचानक हनी सिंह गायब हो गए । उन्हें शराब की लत लग गई थी । कुछ समय के लिए वो रिहैब सेंटर में भी रहे । फिर 2 साल बाद हनी सिंह ने इंडस्ट्री में वापसी की।

वापस आने के बाद हनी सिंह ने फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में ‘दिल चोरी साडा’ गाना गाया । हनी सिंह के इस कम बैक गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है । इस गाने को यूट्यूब पर 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं ।एक बार फिर हनी सिंह ने साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड के नंबर 1 रैपर हैं ।
हनी सिंह का यह गाना हर पार्टी में सुनने को मिल जाता है । मुश्किल दौर से निकलने के बाद भी हनी सिंह ने अपना स्टारडम कायम रखा । इससे पहले भी हनी ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं ।
इसमें ‘चार बॉटल वोडका’, ‘ब्राउन रंग ने’, ‘अंग्रेजी बीट’, ‘ब्लू आईज’, ‘लव डोज’ का नाम शामिल है । अब हनी अपने अपकमिंग संगीत वीडियो में बिजी हैं । इसके अलावा वो किक बॉक्सिंग सीख रहे है । बता दें कि फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है ।