राज्यराष्ट्रीय

बेंगलुरु में 2.10 लाख ऑटो चालकों का प्रदर्शन, रैपिडो सर्विस का विरोध

बेंगलुरू : बेंगलुरू में ऑटो चालक यूनियनों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर सरकार से व्हाइटबोर्ड बाइक टैक्सी सेवाओं पर रोक लगाने की मांग की। आदर्श यूनियन ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष मंजूनाथ ने बताया कि इसमें 21 ऑटो संगठन विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा, 2.10 लाख ऑटो चालक विरोध में भाग ले रहे हैं। शहर के रेलवे स्टेशन पर विरोध मार्च शुरू होने जा रहा है और हम मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने की योजना बना रहे हैं।

ऑटो चालकों ने रैपिडो बाइक टैक्सी सर्विस को लेकर रोष जताया है, जिससे वे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बंद सोमवार की आधी रात तक जारी रहेगा और जो लोग ऑटो सेवाओं पर निर्भर हैं, वे बुरी तरह प्रभावित होंगे।

ऑटो चालकों ने कहा कि ऑटो यूनियनों ने सरकार को बाइक टैक्सी सेवा पर रोक लगाने के लिए तीन दिन की समय सीमा दी थी। चूंकि, सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने उन्हें जवाब नहीं दिया, इसलिए वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button